Five-day tribal traditional dance-music workshop concludesFive-day tribal traditional dance-music workshop concludes

जमशेदपुर: टाटा स्टील फाउंडेशन और आदिवासी रोमोज अखाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय आदिवासी पारंपरिक नृत्य और संगीत कार्यशाला का रविवार को सीतारामडेरा कम्युनिटी सेंटर में समापन हुआ।

कार्यशाला के अंतिम दिन युवाओं ने ‘हो’ समाज के पारंपरिक वाद्ययंत्र दमा -दुमांग बजाना सीखा, साथ ही नृत्य की बारिकियों को सीखकर बेहतरीन प्रस्तुति भी दी। बताया गया कि कार्यशाला में जमशेदपुर और आसपास के 40 युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया।

समापन समारोह में मुख्य रूप से कार्यशाला के कोऑर्डिनेटर  बाबूलाल गोइपाई, आदिवासी हो समाज युवा महासभा केंद्रीय संगठन सचिव  सुशील सवैया, आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिला संगठन सचिव  उपेन्द्र बनरा, संगीता समद, मनिका बिरुली, आशा पूर्ति, सुशांति बोईपाई, श्याम बोबोंगा, युगल किशोर पटपिंगुआ, प्रियंका बरुआ, दुर्गामुनी बोईपाई, विश्वासी सोय, बीरसिंह बानरा, अनिल बोदरा, शंभू मुखी सहित कई उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!