रांंची: पटना-रांंची वाया हजारीबाग नई रेल लाइन पर सोमवार 12 जून को वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन होगा। ट्रेन पटना से गया, कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना होते हुए रांंची पहुंचेगी। वहीं पुनः इस रूट से होकर ट्रेन पटना पहुंचेगी।
जानकारी के अनुसार ट्रेन लगभग छह घंटे में पटना से रांंची की दूरी तय करेगी। सोमवार की सुबह पटना से 06:55 पर ट्रेन रवाना होगी। जो दोपहर एक बजे रांंची पहुंचेगी। वापसी में 02:20 पर ट्रेन रांंची से पटना के लिए रवाना होगी और रात 08:25 पर पटना पहुंचेगी। सफर के बीच ट्रेन सिर्फ गया और बरकाकाना स्टेशन पर कुछ मिनटों के लिए रूकेगी।इस ट्रायल रन में आम लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
यह भी पढ़ें- पूर्वी सिंहभूम नेट बॉल एसोसिएशन की नई कमेटी का चुनाव संपन्न
बताया जाता है कि रांंची-पटना वाया हजारीबाग नई रेल रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस के नियमित परिचालन से पूर्व जांच के उद्देश्य से यह प्रायोगिक ट्रायल रन किया जाएगा। जिसके सफल होने के उपरांत रांंची-पटना वाया बरकाकाना-हजारीबाग रूट पर आम लोगों के लिए ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू किया जा सकेगा।