Storm 'Biporjoy' moving towards Gujarat, chances of devastationStorm 'Biporjoy' moving towards Gujarat, chances of devastation

Khabar Cell

अरब सागर में उठते चक्रवात ने तूफान का रूप ले लिया है। जो गुजरात सहित महाराष्ट्र के तटीय इलाकों की तरफ तेजी बढ़ रहा है। इस तूफान को बिपरजॉय का नाम दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि तुफान आगे और भयावह रूप ले सकता है जिससे गुजरात के तटीय इलाकों सहित कई जगहों पर भारी क्षति हो सकती है। 

तुफान की आहट के साथ गुजरात के तटीय इलाकों में 155/165 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज आंधी चल रही है। जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होता दिख रहा है। लैंड स्लाइड् के खतरे को देखते हुए फिलहाल कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। लोगों को तटीय क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की जा रही है।

इधर महाराष्ट्र के मुंबई सहित आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर भी काम प्रभावित हुआ है। कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो रही है। 

इधर, तुफान को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। कोस्टगार्ड और एनडीआरएफ की टीम तटीय क्षेत्रों में ऑपरेशन चला रही है। तुफान से प्रभावित लोगों को सुरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। 

तुफान के मद्देनजर तटीय इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है। गुजरात में 10 जिले ऑरेज अलर्ट पर रखे गये हैं। तुफान को देखते हुए लगभग 23 हजार लोगों को तटीय क्षेत्र से शिफ्ट किया जाना है। फिलहाल 7500 लोग के शिफ्ट होने की जानकारी मिल रही है।

By Admin

error: Content is protected !!