Law commission sought opinion on uniform civil codeLaw commission sought opinion on uniform civil code

नई दिल्ली: सामान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को लेकर 22 वें लॉ कमीशन ने धार्मिक संगठनों सहित आम लोगों से राय मांगी है। लॉ कमीशन ने बुधवार को इस संबंध में पत्र जारी कर सामान नागरिक संहिता पर पुनः एकबार राय आमंत्रित करते हुए 30 दिनों की समयसीमा निर्धारित की है। लॉ कमीशन की साईट पर जाकर और ई-मेल के जरिये इच्छुक लोग अपने सुझाव लॉ कमीशन को भेज सकते हैं।

इससे पूर्व 21वें लॉ कमीशन ने भी इस विषय पर अध्ययन किया था और विषय पर चर्चा को जरूरी बताया था। विषय की प्रासंगिकता और महत्व को ध्यान में रखते हुए और इस विषय पर विभिन्न न्यायालयों के आदेशों को भी ध्यान में रखते हुए, भारत के 22वें विधि आयोग ने विचार-विमर्श करना मुनासिब समझा है और धार्मिक संगठनों सहित आम लोगों से राय और सुझाव आमंत्रित किये हैं।

बताते चलें कि यूनिफॉर्म सिविल कोड का मतलब है कि विवाह, तलाक, उतराधिकार, विरासत जैसे व्यक्तिगत मामलों पर सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून, फिर चाहे वह किसी भी धर्म के हों।

इस ई-मेल पर भेज सकते है अपनी राय: membersecretary-lci@gov.in.

ज्यादा जानकारी के लिए  Law commission की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। 

By Admin

error: Content is protected !!