Kaushal Mela cum felicitation ceremony organized in PalamuKaushal Mela cum felicitation ceremony organized in Palamu

पलामू:  श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में कौशल मेला-सह-सम्मान समारोह का आयोजन मेदिनीनगर शहर के दीनदयाल उपाध्याय टाउन हाॅल में किया गया।  जिसमें उपायुक्त, पलामू, जिला परिषद अध्यक्ष, पलामू, श्रम अधीक्षक-सह-जिला कौशल पदाधिकारी एवं जिला नियोजन पदाधिकारी पलामू सम्मलित हुए।

अवसर पर उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे और जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिभा कुमारी  द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त 10 (दस) प्रशिक्षणाथिर्यों को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किया गया तथा प्रशिक्षण प्राप्त 10 विद्याथिर्यों को सटिर्फिकेट प्रदान किया गया।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा की जिलान्तर्गत 18 से 35 आयु वर्ग के युवक-युवतियों का हुनरमंद बनाने हेतु स्किल डवलपमेंट सेंटर संचालित है। कौशल विकास के अंतगर्त जिले के युवक युवतियों को उनकी रुची के ट्रेड में आत्म निभर्र बनाने हेतू जिला अंतर्गत वतर्मान समय में 10 कौशल विकास केन्द्र संचालित है। वतर्मान समय में कौशल प्रशिक्षण बहुत ही आवश्यक है, विभिन्न ट्रेडो में प्रशिक्षण करने पर बहुत सारे इंडस्ट्रीज संस्थानों में रोजगार पाने में प्राथमिकता मिलती है।

इन 10 संचालित कौशल सेंटरों में सिलाई मशीन आँपरेटर, डाटा एंट्री आँपरेटर, इलेक्ट्रीशयन, नर्सिंग पलम्बर, ओटो मोबाईल, आदि का प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त एवं आवासीय सुविधा दी जा रही है। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक युवक/युवती झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के तहत संचालित कौशल सेंटरों में प्रशिक्षण हेतू निबंधन करायें और प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार पाएं।

जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिभा कुमारी ने कहा की अधिक से अधिक पलामू जिले के युवक-युवतियां कौशल विकास से जुडे एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर हुनरमंद बने। हुनरमंद बनकर अपना स्वरोजगार भी करें।

वहीं श्रम अधीक्षक-सह-जिला कौशल पदाधिकारी एतवारी महतो ने बताया  कि श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिले में 10 विकास केन्द्र संचालित हैं। इन संचालित स्किल डवलपमेंट सेंटर अंतगर्त कुल 16155 प्रशिक्षुओं का निबंधन हुआ। जहां 13542 को प्रशिक्षण एवं 9037 जनो को सटिर्फिकेट उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा प्रशिक्षण लेने वालों में से 4086 लोगों को विभिन्न नियोक्ता कम्पनियों में प्लेसमेंट भी सुनिश्चित हुआ हैं।

इन सेंटरों पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं हेतू सिलाई मशीन आँपरेटर, डाटा एंट्री आँपरेटर, इलेक्ट्रशियन, नर्सिंग, पलम्बिंग, इनलाइन चेकर, सेम्पलिंग टेलर, डोमेस्टिक डाटा आँपरेटर सेल्फ इम्पलाॅयड टेलर, वेलडिंग टेकनिशियन, आँटो मोटिव इलेकट्रशियन, जनरल ड्यूटी असिंसटेंट आदि का प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त एवं आवासीय सुविधा दी जाती है।

 

 

By Admin

error: Content is protected !!