सड़क पर यातायात नियमों का रखें पूरा ध्यान : विजयंत कुमार
रामगढ़: भुरकुंडा स्थित ए’ला एंग्लाइज स्कूल में सोमवार क़ सड़क सुरक्षा अभियान के तहत परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों से संबंधित स्लोगनों का स्वरबद्ध तरीके से पाठ किया। साथ ही यातायात के नियमों की अनदेखी से होनेवाले नुकसान के प्रति जागरूक किया।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य विजयंत कुमार ने कहा कि सड़क पर यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए। इससे हम सभी सुरक्षित रहते हुए आकस्मिक दुर्घटनाओं सहित कई तरह की परेशानियों से बच सकते हैं। कहा कि बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए विद्यालय समय-समय पर इस तरह शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन करता रहता है।
कार्यक्रम में शिक्षक मोहनलाल बेदिया, अजीत शर्मा और मिथिलेश बेदिया सहित नवी क्लास वर्ग के बच्चे सचिन, राज, सनी, समित, पम्मी, स्वाति, दिव्यांशु, साहिन, प्रियांशु, आराध्या, साक्षी, अर्चना, शीतल, सोनाली, वैष्णवी, आभास, आनंद, अंकुश, आयुष शामिल रहे

