District level mining task force meeting held in LateharDistrict level mining task force meeting held in Latehar

• अवैध खनन और परिवहन को लेकर उपायुक्त ने दिए कड़े निर्देश

लातेहार:  उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उपायुक्त ने अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि दिनांक 15.06.2023 से दिनांक 12.07.2023 तक खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के मामलों में 38 वाहनों को जब्त कर 05 प्राथमिकी दर्ज गई है। तथा 10.5 लाख रुपए जुर्माना राशि की वसूली की गई। आगे उन्होंने बताया कि अवैध वाहनों के राजसात के बाद नीलामी से कुल 130.17 लाख रुपए राशि की राजस्व की प्राप्ति हुई है।

वहीं बैठक में उपायुक्त ने जिला के वन प्रक्षेत्र, अंचल अंतर्गत अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर जिला अनुमंडल पदाधिकारी , जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण, छापेमारी में तेजी लाते हुए संख्या में बढ़ोतरी कर इसमें संलग्न व्यक्तियों पर कारवाई करने का निर्देश दिया एवं अनियमितता पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई।

बैठक दौरान उपायुक्त द्वारा माइनिंग कंपनियों को निर्देशित किया गया कि हाई कोर्ट के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में कोई भी गाड़ी बिना नंबर के माइनिंग क्षेत्र अथवा परिवहन में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा अन्यथा यह माननीय उच्च कोर्ट के आदेश की अवमानना मानी जायेगी। उपायुक्त ने सीसीएल सहित सभी एजेंसियों के प्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र में कहीं पर भी अवैध खनन न होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन के विरुद्ध किए गए कार्यों से संबंधित एक्शन टेकन रिपोर्ट ससमय जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कोयला व बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण को लेकर टास्क फोर्स के द्वारा की गई कार्रवाई की पूर्ण जानकारी लिया। उपायुक्त द्वारा संबन्धित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में एक भी वाहन से अवैध खनन नहीं होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए उन्होंने दोषियों को पकड़ते हुए तुरंत उन पर एफआईआर दर्ज करने एवं संबंधित पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, डिप्टी डायरेक्टर पीटीआर ब्रजेश कांत जेना, अपर समाहर्ता  आलोक शिकारी कच्छप, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष सिंह, जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार, सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, कोल कंपनियों के अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

By Admin

error: Content is protected !!