40 फीसदी घरों तक सरकार ने पहुंचाया शुद्ध पेयजलः मिथिलेश ठाकुर

बोकारो: नावाडीह प्रखंड के कोदवाडीह में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर नावाडीह प्रखंड के शेष बचे हुए ग्रामों में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं उत्पाद एवं मद्य निषेध माननीय बेबी देवी ने संयुक्त रूप से किया।

मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष  देवाशीष मंडल, जिप सदस्य फुलमती देवी, प्रखंड प्रमुख पुनम देवी, अंचलाधिकारी नावाडीह अशोक कुमार, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष  हीरालाल मांझी, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार,नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे उपस्थित थे।

 अपने संबोधन में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न विषम/विपरित परिस्थिति में भी राज्य सरकार ने सूबे के 40 फीसदी घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य किया है। शेष घरों में भी शुद्ध पेयजलापूर्ति को तेजी से कार्य किया जा रहा है। 

कहा कि आज नावाडीह प्रखंड के (शेष बचे हुए) ग्रामों के लिए 5236.17 लाख रुपए की ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास कर रहा हूं। इस जलापूर्ति योजना से प्रखंड के सात पंचायतों (चपरी, भालमारा, पलामु, खरपिटो, पोटसो, बिरनी एवं परसबनी पंचायत) के 18 गांवों के 42,160 लोगों को आने वाले दिनों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी।

इसके लिए पलामु,खरपिटो एवं बिरनी में एक – एक जल मिनार का निर्माण कराया जाएगा। प्रति व्यक्ति 55 लिटर पानी प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, निर्माण के बाद अगले 05 वर्ष तक जलापूर्ति योजना का संचालन एवं मरम्मत कार्य का काम निर्माण कार्य से संबंधित संवेदक/एजेंसी करेगी। 

मौके पर उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने कहा कि आमजनों की समस्या को लेकर सरकार गंभीर है और उसका निराकरण को लेकर लगातार काम कर रही है। उन्होंने आम जनों से अपील किया कि जिस तरह आप सबों ने पूर्व मंत्री स्व. जगरनाथ महतो का सहयोग किया, उसी तरह आप सब हमारा सहयोग करें। आप सबों की समस्या के निराकरण को लेकर हमेशा काम करती रहूंगी।

इससे पूर्व, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष, जिप सदस्य, प्रखंड प्रमुख, योजना से अच्छादित होने वाले पंचायतों के मुखिया आदि ने भी आमजनों को संबोधित किया। सभी ने एक मिनट का मौन रख पूर्व मंत्री स्व. जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि दी।

By Admin

error: Content is protected !!