• अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा सर्च अभियान
• अमन साहू गैंग के शूटर को पकड़ने गई एटीएस टीम पर हुई थी फायरिंग
• एटीएस डीएसपी को लगी थी गोली, खतरे से बाहर
रामगढ़: पतरातू थाना क्षेत्र के डीड़ीडीह में सोमवार की शाम छापेमारी करने पहुंची एटीएस टीम पर अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी की जांच करने सीआइडी टीम मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी है। सीआइडी डीएसपी जीबीएन चौधरी के नेतृत्व में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। फायरिंग स्पॉट को चिन्हित कर रेखांकित किया जा रहा है।
वहीं घटना के बाद से एटीएस और रामगढ़ पुलिस की टीम अपराधियों की धरपकड़ के लिए पतरातू क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान चला रही है। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल पतरातू में कैंप किए हुए हैं। घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में सघन छानबीन हो रही है।
बताते चलें की अमन साहू गैंग के शूटरों को पकड़ने के लिए झारखंड एटीएस और रामगढ़ पुलिस की टीम छापेमारी करने सोमवार की 08:30 बजे डाड़ीडीह पहुंची। इस दौरान डाड़ीडीह सरना स्कूल के समीप अपराधियों ने टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और भाग निकले।
घटना में एटीएस डीएसपी नीरज कुमार के पेट में गोली लगी। जबकि रजरप्पा थाना में पदस्थापित सोनू कुमार साहू की जांघ को छूते हुए गोली निकल गई। मेडिका अस्पताल रांची में दोनों का इलाज चल रहा है। घटनास्थल रांची और लातेहार जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पड़ता है। रामगढ़ सहित रांची और लातेहार जिला की पुलिस अपराधियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
