DIG and SSP went out to take stock of the security system at nightDIG and SSP went out to take stock of the security system at night

रांची: राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रविवार की रात डीआईजी अनूप बिरथरे और एसएसपी किशोर कौशल ने शहर के कई थाना क्षेत्र का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को कई निर्देश दिये। 

वहीं निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि रात 11 बजकर 45 अमरावती अपार्टमेंट के पास खड़ी पीसीआर सात में एएसआई शिव लाल मुर्मू और चालक आरक्षी जयनाथ महतो सो रहे हैं। वहीं नामकुम रेलवे स्टेशन के पास रात 12 बजकर 18 मिनट में पीसीआर 19 में हवलदार दिनेश प्रसाद मंडल भी सोते हुए पाये गए। कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर एसएसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया हैं। 

By Admin

error: Content is protected !!