आरोपी इंद्रनील पुलिस की गिरफ्त में

• कांड में शामिल अन्य पांच की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी

रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र में सीसीएलकर्मी आशीष कुमार बनर्जी पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने सीसीएलकर्मी के साले को गिरफ्तार किया है। आरोपी इंद्रनील बनर्जी बोकारो जिला के चास थाना अंतर्गत लोकनाथपुरी का रहनेवाला है और भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत बताया जाता है।

गिरफ्तारी के संबंध में रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीते 16 जुलाई को रजरप्पा में सीसीएलकर्मी आशीष कुमार बनर्जी पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और फरार हो गए। फायरिंग में आशीष गोली लगने से घायल हो गये। जिनका इलाज रांची में चल रहा है।

एसपी ने कहा कि घटना को लेकर रजरप्पा थाना में दिनांक 16-07-2023 को कांड संख्या 110/2023, धारा 341/307/34 आइपीसी और 27 आर्म्स एक्ट तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की। रामगढ़ अनुमंडल अधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। छानबीन के क्रम में सूचना के आधार पर पुलिस ने इंद्रनील बनर्जी को धनबाद के लोको बाजार, पाथरडीह से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उसने पुलिस को बताया कि उसने आशीष कुमार बनर्जी को जान से मारने की नीयत से उसपर फायरिंग करवाया था। इंद्रनील ने दो शूटर सहित कुल पांच अन्य लोगों के सहयोग से गोली चलवाई थी।

एसपी ने बताया कि घटना के पीछे आरोपी की बहन और जीजा के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद की वजह सामने आई है। उन दोनों का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। 

एसपी पीयूष पांडेय ने आगे कहा कि कांड को अंजाम देने में अपराधियों द्वारा उपयोग की गई बाइक पुलिस ने जब्त कर लिया है। पांच अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

By Admin

error: Content is protected !!