• विधायक को सौंपा मांग पत्र, मिला आश्वासन
हजारीबाग: झारखंड कृषक मित्र महासंघ के बैनर तले कृषक मित्रों ने बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के हजारीबाग स्थित आवास के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। धरने की अध्यक्षता झारखंड कृषक मित्र महासंघ के हजारीबाग जिलाध्यक्ष दिलेश्वर महतो ने किया।
धरने को संबोधित करते हुए कृषक मित्रों ने कहा कि सरकार का हम कृषक मित्रों की तरफ सिर्फ काम के समय ही याद आता है। काम लेना होता है तो कृषक मित्रों को आगें बढ़ा कर काम लिया जाता है और काम खत्म होने के बाद कृषक मित्रों का कोई हाल-चाल भी नहीं लेता कि वह जिंदा है या मर गए।
धरना प्रदर्शन के पश्चात महासंघ के द्वारा एक मांग पत्र विधायक अंबा प्रसाद को सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि सरकार द्वारा हम कृषक मित्र का चयन किए लगभग 12 वर्ष हो गए हैं। सरकार द्वारा कृषि विभाग की सभी महत्वकांक्षी योजनाओं का कार्य पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करते आ रहे हैं। परंतु दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हम कृषक मित्रों को आज तक मानदेय के रूप में एक रूपया भी सरकार नहीं दे रही है। जिससे हम सभी कृषक मित्रों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। हम लोगों को परिवार चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। मांग पत्र के अंत में कहा गया है कि हम कृषक मित्र की दयनीय स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री से सकारात्मक वार्तालाप करने की तिथि एवं समय निर्धारित कराया जाए।
जिस पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि हम मुख्यमंत्री से बात कर आप सबको वार्तालाप के लिए तिथि एवं समय बता दूंगी। वहीं जिला अध्यक्ष महतो ने कहा कि जब तक हमारी मानदेय की मांग पूरी नहीं होती है तब तक चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा।
धरना में मुख्य रूप से बैजनाथ महतो, डेगन राणा, रामविलास शर्मा, सुरेश प्रसाद कुशवाहा, कमला कांत, वासुदेव प्रसाद, दिनेश्वर महतो, कुंवर महतो, कामेश्वर यादव, कमलनाथ महतो, चिंतामणि महतो, मोहन साव, मनोज कुमार महतो, मो. तामीर अंसारी, सूरज महतो, अवधेश सिंह, बरतू बेदिया, राजेश्वर महतो, पारसनाथ प्रजापति, सुरेश प्रसाद, गुड़िया कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।