labor union staged a sit-in in front of the general manager's officelabor union staged a sit-in in front of the general manager's office

रामगढ़: अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ ने 33 सूत्री मांगों को लेकर सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। जिसका अध्यक्षता इंद्रदेव राम एवं संचालन क्षेत्रीय सचिव संजय मिश्रा ने किया। धरने में बतौर मुख्य अतिथि यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रोशन लाल चौधरी ने कहा कि जो भी नई परियोजनाएं खुल रहे हैं उसमें रहने वाले लोगों को पहले बसाया जाए। उसके बाद उन्हें वहां से हटाने की बात किया जाए। साथ ही क्षेत्र में रहने वाले सभी बेरोजगार एवं विस्थापित लोग को रोजगार दिया जाए। केंद्रीय महासचिव सतीश सिन्हा ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो यूनियन आंदोलन के लिए बाध्य होगी और जिसकी पूरी जवाबदेही सीसीएल प्रबंधन की होगी।

धरने के पश्चात 33 सूत्री मांग पत्र सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक को सौंपा गया। सौंपें गए मांग पत्र में कहा गया है कि बरका सयाल क्षेत्र में नये खुल रहे उत्खन्न परियोजना में विस्थापित एवं स्थानीय बेरोजगारों को काम में प्राथमिकता दी जाये, सयाल परियोजना एवं भुरकुण्डा परियोजना में रोड सेल अविलम्ब चालू किया जाये जिससे क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार मिल सके, बरका सयाल क्षेत्र के सभी परियोजनाओं में क्लर्क पद का मैनपावर बजट प्रतिवर्ष मंगाया जाये, कैट-1 के कर्मचारी जिनका तीन वर्ष से ज्यादा हो चुका है, उनका प्रमोशन किया जाये एवं जो कर्मचारी जिस पद पर वर्षो से कार्य कर रहे हैं उनको उसी पद पर नियमित किया जाये, महाप्रबंधक कार्यालय के सभी विभाग में संडे रोटेशन करके दिया जाये, ठेका मजदूरों को हाईपावर कमिटी के फैसले के अनुसार पेमेन्ट किया जाये, बरका सयाल क्षेत्र के संवेदनशील पद पर कार्यरत कर्मचारियों जिनका तीन वर्ष एक पद पर हो चुका है वैसे कर्मचारियों का स्थानान्तरण किया जाये, सौन्दा बस्ती टिपला में एक सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जाये एवं काली मंडप के नीचे खेल का मैदान एवं चबुतरा बनवाया जाये, रिटायर कर्मचारी एवं मृतक कर्मचारियों का 13 दिन का बकाया वेतन का भुगतान किया जाये, बरका सयाल क्षेत्र के सभी परियोजनाओं में बिजली, पानी की व्यवस्था दुरूस्त की जाये, बरका-सयाल क्षेत्र के सभी परियोजनाओं में जैसे- उरीमारी, बिरसा, भुरकुण्डा, सयाल, सौन्दा डी’, सेन्ट्रल सौन्दा, सीसीएल सौन्दा में ब्रांच रोड का मरम्मत कराया जाये, नये खुल रहे परियोजना सौन्दा डी, एके कोलियरी में रह रहे लोगों को पहले बसाने की व्यवस्था की जाये, क्षेत्र के सभी परियोजनाओं में इलेक्ट्रीक सर्विस लाईन का तार नया लगाया जाये, रिजनल स्टोर सौन्दा में संडे चालू किया जाये, भुरकुण्डा स्टोर का बाउण्ड्री वॉल ऊंचा किया जाये, जिससे चोरी रूक सके, सयाल खुली खदान में पीएसएमई कंपनी में काम करे मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दिलाया जाये, रिजनल स्टोर सौन्दा में बाउण्ड्री वॉल ऊंचा किया जाये एवं बाथरूम तथा ब्रांच रोड को बनाया जाये, सिम्फर कंपनी (सौन्दा साईडिंग) में कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करवाया जाये, महाप्रबंधक कार्यालय में पियून के पद पर कार्यरत कर्मचारियों जिनका तीन वर्ष से ज्यादा हो गया है उनको प्रमोशन दिया जाये, बरका सयाल क्षेत्र के सभी कार्यालयों में ऑफिस स्टेशनरी आईटम की आपूर्ति समय किया जाय जिससे कर्मचारियों का काम बाधित न हो, दुमुहानी दामोदर घाट पर लकड़ी की कमी को देखते हुए विद्युत शवदाह गृह बनवाया जाये, आर्दश क्षेत्रीय अस्पताल भुरकुण्डा में लगभग 45 वर्ष पुराना एक्स-रे मशीन हटा कर डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाया जाये, आर्दश क्षेत्रीय अस्पताल भुरकुण्डा में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाया जाये, बरका सयाल क्षेत्र के परियोजनाओं में चोरी को देखते हुए राइफलधारी गार्ड की नियुक्ति की जाये जिससे क्षेत्र में चोरी रूक सके एवं कंपनी की करोड़ों की सम्पति बच सके, जीवनधारा परियोजना चालू की जाये जिससे हो रहे कोयले की चोरी को रोका जा सके, बरका सयाल क्षेत्र में पड़े लोहे का ऑक्शन किया जाये जिससे कंपनी के करोड़ो रूपये का लोहा चोरी होने से बचाया जा सके, महाप्रबंधक कार्यालय में बने शौचालय की नियमित साफ-सफाई करवाई जाये, ट्रांसपोर्टिंग रूल का पालन किया जाये, कर्मचारियों को सीक में सण्डे का पैसा जो मिलता था जो अभी नहीं मिल रहा है उसे पुनः चालू किया जाये, सभी परियोजनाओं में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए उत्पादन किया जाये, महाप्रबंधक कार्यालय में कैन्टीन को दुरूस्त किया जाये, क्षेत्र के सभी क्लबों में खेल सामग्री जैसे- कैरमबोर्ड, वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट एवं जीम का सामान उपलब्ध कराया जाये, ड्यूटी के दौरान मृतक कर्मचारियों का महाप्रबंधक कार्यालय मे शहीद वेदी बनाया जाये।

मांग पत्र के अंत में कहा गया है कि यूनियन प्रबंधन से आशा करती है कि उपरोक्त मांगों पर विचार कर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करेगी अन्यथा हमारी यूनियन किसी भी आन्दोलन में जाने को बाध्य होगी जिसकी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी।

धरने में मुख्य रूप से रामगढ़ जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी, संजय मिश्रा, इंद्रदेव राम, गुरुदयाल ठाकुर, विकास कांत सिन्हा, एसएस डे, रणधीर साव, कमल सिंह, विनोद कुमार सिंह, शिवनंदन दास, विनोद कुमार, कमलेश कुमार, धर्मेंद्र मिश्रा, शंकर सिंह, राधिका सिंह, अजीत सिन्हा, शंकर कुमार, गुन्नू ओझा, मनोज, अनिल राम, मोहम्मद असलम, मनोज करमाली, रोबिन मुखर्जी, अनजान दास, सालेंद्र सिंह, सनी कुमार, सुरेश साव, लीलाधन साव, राजीव रंजन, सुरेंद्र कुमार, साहिल कुमार, भुन्नू सिंह, विक्रांता साव, मोहनलाल बेसरा, अनिल कुमार राय, रमेश कुमार, धीरज ठाकुर, नंदकिशोर साव, लालमोहन मोहाली, जितेंद्र करमाली, बबलू कुमार, निलेश कुमार यादव, विजय चौधरी, डोमा साव, अनिल कुमार, तुलसी विद्या, पुष्पा बरला, फुल कुमारी तिर्की, गुड़िया देवी, टॉप देवी, सीता देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!