रांची: प्रवर्तन निदेशालय ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी कर 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है। मामला जमीन खरीद फरोख्त में फर्जीवाड़े से जुड़ा बताया जाता है।
मंगलवार को समन जारी करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने 14 अगस्त को मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया है। इससे पूर्व ईडी खनन मामले को मुख्यमंत्री से पूछताछ की थी। वहीं इसबार जमीन खरीद-फरोख्त में फर्जीवाड़े को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ होगी।
बताते चलें कि जमीन फर्जीवाड़े में ईडी ने अबतक 13 लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, कारोबारी विष्णु अग्रवाल सहित अन्य शामिल हैं। इधर, समन जारी होने के बाद सूबे में सियासी पारा फिर से चढ़ता दिख रहा है।

