• पश्चिम बंगाल के पुरूलिया का रहनेवाला था मृतक
रांची: धुर्वा थाना अंतर्गत जगन्नाथपुर चौक के निकट गुरुवार की अहले सुबह एक दुकान में आग लग गई। इस दौरान दुकान में सो रहे युवक की जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के पुरूलिया निवासी बबलू महतो के रूप में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार बबलू धुर्वा में एक होटल में काम करता था और रात को इस दुकान में सोता था। इधर, गुरुवार को अचानक आग लगने अफरातफरी मच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक दुकान के अंदर फंसे बबलू महतो की मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिंग मामले की छानबीन कर रहघ है। दुकान में आग कैसे लगी, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है
