रांची: झारखंड मंत्रालय के सभागार में शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन ने मरङ गोमके जयपाल सिंह मुंडा छात्रवृत्ति योजना के तहत चयनित 25 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। योजना के तहत एसटी, एससी, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के प्रतिभाशाली युवाओं को यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड के 30 यूनिवर्सिटी में 31अलग-अलग विषयों में से किसी एक पर उच्च शिक्षा के लिए शत प्रतिशत छात्रवृत्ति मिलेगी।
योजना के तहत चयनित 25 युवाओं के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा योजना के तहत कई बच्चे बाहर गए हैं। कई ने वहीं पर काम करना शुरू कर दिया है। राज्य की नींव को मजबूत करने के प्रयास में सरकार जुटी हुई है। आने वाले समय में राज्य की जड़ और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि जिस योजना को सरकार ने 6 युवाओं के साथ आगे बढ़ाया था। आज उसकी संख्या 50 से ऊपर हो गई है। जब यह संख्या और बड़े रूप में होगा, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं। यह किस तरह राज्य को प्रभावित करेगा
अवसर पर सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य के होनहार युवाओं के लिए सरकार मुख्यमंत्री फैलोशिप प्रोग्राम लेकर जल्द आ रही है। जिसके तहत दुनिया के100 यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। वहीं उन्होंने योजना को आगे बढ़ाने में सहयोग करने के लिए ब्रिटिश उच्चायोग को धन्यवाद दिया।
मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और अनुसूचित जाति-जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चंपई सोरेन, राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
