रांची: धुर्वा के सेक्टर-2 स्थित सीआरपीएफ कैंप में शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नक्सली मुठभेड़ में शहीद CRPF कॉन्स्टेबल सुशांत कुमार खूंटिया को श्रद्धांजलि दी। शहीद के पार्थिव शरीर पर मुख्यमंत्री ने पुष्प चक्र भेंट कर नमन किया।

यह भी पढ़ें- सीएम ने छात्रवृत्ति योजना के तहत चयनित 25 विद्यार्थियों को किया सम्मानित

बताते चलें कि शुक्रवार की सुबह पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नक्सलियो के साथ पुलिस और सुक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल सुशांत कुमार खूंटिया गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें हैलीकॉप्टर से रांची लाया गया और इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।

By Admin

error: Content is protected !!