Three arrested in restaurant owner murder caseThree arrested in restaurant owner murder case

पुलिस ने दो देशी पिस्टल और आठ गोली किया बरामद

रामगढ़: बासल थाना क्षेत्र के गेगदा में बीते सात अगस्त को माही रेस्टोरेंट के मालिक रौशन साव उर्फ राजेंद्र साव हत्याकांड में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक 7.65 एमएम बोर का देशी पिस्टल, 7.65 एमएम की पांच जिंदा गोली, एक 9 एमएम बोर का देशी पिस्टल और 9 एमएम की तीन गोलियां बरामद की है।

इस संबंध में रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि बीते सात अगस्त को बासल थानाक्षेत्र के माही रेस्टोरेंट के मालिक रौशन साव की गोली मारकर हत्या की गई थी। जिसे लेकर बासल थाना में कांड संख्या 20/23 भादवि की धारा 302 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले की छानबीन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। छानबीन में तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें शुभम पांडेय पिता-स्व. अशोक पांडेय, ओम प्रकाश पांडेय पिता राजकुमार पांडेय और प्रेम पांडेय पिता राजकुमार पांडेय, तीनों जयनगर, पतरातू निवासी शामिल हैं। घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद की गई है। मृतक और अभियुक्तों के बीच जमीन और पैसे को लेकर विवाद चल रहा था।

वहीं एसपी पीयूष पांडेय ने कहा कि पकड़े गये आरोपी हत्याकांड के साजिशकर्ता हैं। इनका संबंध भरत पांडेय गिरोह से हैं। जबकि हत्याकांड का मास्टरमाइड रामगढ़ जेल में बंद भरत पांडेय है। आगे उन्होंने कहा कि मृतक रौशन साव के ताल्लुकात भी पतरातू एक संगठित अपराधिक गिरोह से रहे है। एसपी ने कहा कि हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों और घटना में प्रयुक्त बाइक के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया कि मुख्य अभियुक्त फरार हैं। जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

By Admin

error: Content is protected !!