बड़कागांव: भारत सरकार के निर्देशानुसार भारत भारती विद्यालय में सभी बच्चों को फाइलेरिया एवं कृमि से मुक्ति हेतु दवा का खुराक दिया गया। बड़कागांव प्रखंड अस्पताल में बीते 10 अगस्त को सभी निजी विद्यालयों की मीटिंग की गई थी जिसमें यह निर्देश दिया गया था कि सभी विद्यालयों में स्वास्थ्य कर्मी की टीम जाएगी एवं बच्चों को दवा खिलाएगी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय प्रबंधन ने सभी अभिभावकों के बीच फाइलेरिया एवं कृमि मुक्ति हेतु दिए जाने वाले दवा की जानकारी दी एवं भ्रांतियां को दूर करने का प्रयास किया। सभी अभिभावकों ने अपनी सहमति के साथ बच्चों को दवा की खुराक दी एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाया। विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने भी दवा की खुराक ली।
विद्यालय के सचिव गोपाल यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए यह बताया कि बच्चों को एक स्वस्थ भविष्य देने के लिए यह दवा बहुत जरूरी है एवं भारत सरकार का लक्ष्य है कि 2027 तक भारत को फाइलेरिया मुक्त बनाया जाए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एमकेएम तरुण कुमार, सहिया रेशु देवी, प्रिया हेंब्रम, रूपा देवी एवं सेविका अनीता देवी ने सहयोग किया।
अवसर पर विद्यालय के सचिव गोपाल यादव, अनिमेष यादव, अभिषेक यादव, माहे आलम अंसारी, विकास कुमार, बिंदेश्वरी यादव, अर्जुन साव, नवीन पाठक, जितेंद्र पांडे, रितु कुमारी, रंजीत कुमार, ललन कुमार, राधिका कुमारी, सरिता गयासेन, सीमा श्रीवास्तव, शालिनी कुमारी, अनीता कुमारी, प्रियंका सिंह, रंजीत प्रसाद, रेणु कुमारी उपस्थित थे।
वहीं विद्यालय प्रबंधन ने यह घोषणा भी की है कि दिनांक 14 अगस्त 2023 को तिरंगा शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें विद्यालय के सभी बच्चे सम्मिलित होंगे।
