पलामू: जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने शनिवार को तरहसी व पांकी प्रखण्ड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वे सबसे पहले तरहसी में संचालित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मानव दिवस सृजन, बिरसा हरित ग्राम योजना, रिजेक्ट ट्रांजैक्शन, आंगनवाड़ी भवन निर्माण की समीक्षा की।

इस दौरान बताया गया कि पीएम आवास में 95 प्रतिशत से अधिक का कार्य पूर्ण हो गया है इसपर डीसी ने शतप्रतिशत पूर्ण करने पर बल दिया साथ ही मानव दिवस सृजन बढ़ाने की भी बात कही।उन्होंने बीडीओ सच्चिदानंद महतो से प्रखंड कार्यालय में कार्यरत मानव बल व प्रखंड क्षेत्र में संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्र की भी जानकारी ली।

तरहसी ब्लॉक का निरीक्षण कर उपायुक्त पांकी पहुंचे। यहां उन्होंने बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ बैठक कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर को मतदाता सूची का पन्ना वेरिफिकेशन तथा हॉउस टू हाउस सर्वे कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक करने की बात कही साथ ही मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को सफल बनाने में अपना योगदान करने की अपील की।

मौके पर प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार, अंचलाधिकारी निर्भय कुमार, सभी बीएलओ और सुपरवाइजर समेत अन्य उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!