धनबाद: जिले के सभी 256 पंचायतों में शनिवार को “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सबसे पहले शहीदों की याद में बने शिला पट्ट का अनावरण हुआ।  लोगों ने पंच प्रण की शपथ ली। फिर वसुधा वंदन में पौधारोपण कर वीरों का वंदन किया गया।  राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम संपन्न किया गया।

वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देशानुसार प्रत्येक प्रखंड में जिला मुख्यालय से एक वरीय प्रभारी पदाधिकारी मौजूद रहे।

जिसमें गोविंदपुर में निदेशक एनईपी, बलियापुर में अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, बाघमारा में अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) कमलाकांत गुप्ता, तोपचांची में निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन मुमताज अली अहमद, कलियासोल में अपर समाहर्ता (आपूर्ति) योगेन्द्र प्रसाद, टुंडी में भूमि सुधार उप समाहर्ता सतीश चंद्रा, धनबाद में जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, एगारकुंड में अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, पूर्वी टुंडी में जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत तथा निरसा प्रखंड में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप मौजूद रहे। चिरकुंडा नगर परिषद में चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष डबलु बाउरी कार्यक्रम में शामिल हुए।

By Admin

error: Content is protected !!