Aditya L1: मून मिशन चंद्रयान की सफलता के शनिवार को भारत के पहले सूर्य मिशन Aditya L1 सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया। इंडियन स्पेश रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा में सुबह 11:50 बजे पीएसएलवी रॉकेट से आदित्य L1 को प्रक्षेपित किया गया।
प्रक्षेपण के साथ ही पीएसएलवी रॉकेट ने आदित्य L1 को
ऑर्बिट में सही तरीके से पहुंचा दिया है। इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने कहा कि आदित्य एल1 अंतरिक्ष यान को इच्छित कक्षा में स्थापित किया गया है। आदित्य L1 को तकरीबन 15 लाख किलोमीटर दूर लैंग्रेंजियन प्वाइंट पर पहुंचने में 125 दिन लगेंगे।
बताया जाता है कि आदित्य L1 से भारत को सूर्य की सतह और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती हैं।देश कुछ पूर्वानुमान मॉडल विकसित कर सकता है और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए पूर्व में ही बेहतर योजना तैयार कर सकता है।
देश के पहले सूर्य मिशन के तहत सफलतापूर्वक प्रक्षेपण को लेकर देशवासी काफी उत्साहित रहे। वहीं दुनिया के कई देश की निगाहें भारत के इस बड़े कदम की ओर टिक गई है। इसरो की इस सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी सहित अनेकों देशवासियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।