PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 और 21 जून को बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे। दो दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री बिहार और ओडिशा में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस क्रम में वे ओडिशा सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वहीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशाखापत्तनम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समरोह का नेतृत्व करेंगे
प्रधानमंत्री 20 जून को सर्वप्रथम बिहार के सिवान पहुंचेंगे। जहां मरहोरा प्लांट में गिनी गणराज्य को निर्यात करने के लिए तैयार अत्याधुनिक लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाएंगे। वैशाली-देवरिया नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। वहीं मुजफ्फरपुर और गोरखपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावे प्रधानमंत्री रेल, जल, विद्युत और स्वच्छता के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
वहीं प्रधानमंत्री शाम में ओडिशा में राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर भुवनेश्वर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां वे रेल, सड़क, पुल, पेयजल, सिंचाई, स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी शहरी परिवहन के लिए 100 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे।
प्रधानमंत्री 21 जून को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समरोह का नेतृत्व करेंगे। जहां वे लगभग पांच लाख प्रतिभागियों के साथ योग करेंगे।