हजारीबाग: बालिका दिवस के अवसर पर गुरुवार को सीटीजन फोरम स्कूल, गिद्दी में बालिकाओं के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें स्कूली बच्चियों को लैंगिग भेदभाव और बाल विवाह के दुष्परिणाम से अवगत कराया गया। वहीं अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें सैनेटरी पैड के इस्तेमाल और साफ-सफाई के महत्व से अवगत कराया गया। बच्चियों को बताया गया कि सरकार द्वारा बच्चियों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है। जागरूकता के साथ इन योजनाओं का पूरा लाभ लेना चाहिए। पढाई के खेल-कूद पर भी ध्यान देना चाहिए और गलत संगत के प्रति सचेत रहकर दूरी बनाए रखनी चाहिए।
कार्यक्रम में नीलिमा मित्रा, सीमा देवी, सुनीता टोप्पो, निशिका सिंह, सोनाली दूबे सहित कई छात्राएं मौजूद रहीं।