रामगढ़: खाद्य सामग्री से संबंधित दुकानों को फर्जी FSSAI लाईसेंस (फूड लाइसेंस) देने के मामले में जिला प्रशासन ने राजेश कुमार नामक व्यक्ति पर रामगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज। 

बताया जाता है कि बीते 7 अक्टूबर 2023 को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीपश्री द्वारा बाजार समिति क्षेत्र में खाद्य प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान व्यापारियों के फूड लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेजों की जांच के क्रम में फूड लाइसेंस दस्तावेज फर्जी पाया गया।

मौके पर व्यापारियों द्वारा जानकारी दी गई कि कुछ दिन पूर्व राजेश कुमार नामक व्यक्ति द्वारा अपने आप को फूड लाइसेंस देने हेतु अधिकृत पदाधिकारी बताते हुए विभिन्न प्रतिष्ठानों से मनचाहे ढंग से रुपए वसूलने के उपरांत FSSAI लाइसेंस दस्तावेज उपलब्ध कराया गया।

जांच में पाया गया कि व्यापारियों को दिए गए एफएसएसएआई स्टेट लाइसेंस का एफएसएसएआई के अधिकृत वेबसाइट पर ऑनलाइन रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है तथा कई एफएसएसएआई रजिस्ट्रेशन को एडिट करके स्टेट लाइसेंस में बदल दिया गया है।

मामले की जांच के उपरांत जांच में यह पाया गया कि राजेश कुमार के द्वारा अपने आप को खाद्य सुरक्षा विभाग का अधिकारी बताते हुए रामगढ़ के कई व्यापारियों से मनचाहे रूप से पैसे की वसूली की गई है।

राजेश कुमार द्वारा धोखाधड़ी एवं जालसाजी करते हुए रामगढ़ के विभिन्न व्यापारियों को फर्जी तरीके से एफएसएसएआई का लाइसेंस दिए जाने से राजस्व की क्षति व व्यापारियों के साथ फर्जीवाड़े एवं धोखाधड़ी के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीपश्री के द्वारा रामगढ़ थाना में राजेश कुमार के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420, 467, 468 एवं 471 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने के उपरांत आगे की कानूनी कार्रवाई कराई जा रही है।

By Admin

error: Content is protected !!