खूंटी: रनिया थाना क्षेत्र के तुरीगढ़ा में गुरुवार की रात हुए पतरस टोपनो उर्फ चरकू हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर दिया है। हत्याकांड में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामला आपसी रंजिश का बताया जाता है।
पुलिस ने हत्याकांड का अनुंसधान करते हुए रनिया क्षाना के तुरीगढ़ा निवासी अभिषेक केरकेट्टा निवासी तुरीगढ़ा, तोरपा थाना क्षेत्र के पोलीकार्प भेंगरा और सुनील भेंगरा सहित एक अन्य नाबालिग को गिरफ्तार किया।
उनके स्वीकारोक्ति बयान के बाद उनकी निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त टांगों, रस्सी और बाइक बरामद किया गया है। छापेमारी दल में रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
