लातेहार: हेरहंज प्रखंड अंतर्गत चिरु पंचायत के हुम्बू गांव में बीती रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। हाथियों के झुंड के खेतों में लगी फसल को भारी क्षति पहुंचाई है। ग्रामीण खलील खान, हासिब खान, प्यारे खान, तेतरू खान और मुद्दीन खान के लगभग 6 एकड़ में लगी धान की फसल को रौंद कर नष्ट कर दिया।
बताते चलें कि इससे पहले भी हुम्बू ग्राम के किसानों की फसल हाथियों द्वारा बर्बाद किया गया था। भुक्तभोगियों ने बताया कि 13 अक्टूबर की शाम लगभग 7 बजे जंगली हाथी बगल खेत में फसल नष्ट कर रहे हैं।
अक्टूबर माह में हुम्बू ग्राम के किसानों को हेरहंज कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष लाडले खान के अध्यक्षता में वन विभाग के द्वारा टॉर्च का भी वित्तरण किया गया था। जिससे जंगली हाथियों को जंगल की तरफ भेजा जा सके। ग्रामीण हाथियों के बारे में पत्ता चलने पर सामग्री लेकर खेत पहुंच कर हाथियों को भगाने के लिए पहुंचे। लगभग 11 बजे रात को जंगली हाथी ग्रामीण इलाके से जंगल की तरफ गए। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग फसल की क्षति पर मुआवजा और जंगली हाथियों से छुटकारा दिलाने की मांग की है।
