हजारीबाग: नवरात्रि के छठे दिन शुक्रवार की  सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, कोर्रा चौक के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। अवसर पर समिति की ओर से विधायक जायसवाल साहित अन्य अतिथियों का चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया।

इसके उपरांत विधिवत पूजा- अर्चना और ढाक वादन के साथ माता रानी का पट खोला गया। माता रानी का पट खुलते ही यहां दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सदर विधायक जायसवाल ने भी माता रानी के समक्ष साष्टांग दंडवत करते हुए माथा टेका और क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

कोर्रा चौक का पूजा पंडाल में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। पंडाल भी भव्य  बनायागया है। पश्चिम बंगाल से यहां पधारे विशेष ढाक वादन टीम लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं। उल्लेखनीय है कि यहां वर्ष 1949 से अब तक निरंतर माता रानी का प्रतिमा स्थापित कर पूजा – अर्चना होते आ रहा है ।

मौके पर विशेष रूप से सार्वजनिक दुर्गा पूजा महासमिति कोर्रा के अध्यक्ष सह भाजपा के नगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद पंकज गुप्ता उर्फ बबन, सचिव प्रकाश कुमार, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार और नवल राम, संरक्षक ललन गुप्ता, अनिल गुप्ता, बबन कुमार, हीरालाल गुप्ता, लखन गुप्ता, विमल गुप्ता, कामता प्रसाद, संतोष गुप्ता समेत सैकड़ों स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

By Admin

error: Content is protected !!