कोडरमा-राजगीर नई रेल लाइन से पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ेंगी संभावनाएं : महाप्रबंधक

कोडरमा: पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल शनिवार को विशेष सैलून से कोडरमा पहुंचे। जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। महाप्रबंधक ने यहां अमृत भारत स्टेशन के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होंने बोनादाग रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया।

मौके पर महाप्रबंधक ने कोडरमा-राजगीर रेल लाइन के संबंध में कहा कि रेल लाइन निर्माण का काम दिसंबर 2024 में पूरा कर लिया जाएगा। 16 किलोमीटर रेल ट्रैक बिछाने का काम बाकी है। इस नई रेल रूट पर चार टनल का कार्य किया जाना है। जिसकी वजह से निर्माण कार्य की प्रगति थोड़ी धीमी है।

उन्होंने कहा कि कोडरमा-राजगीर रेल लाइन निर्माण से जहां लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी, वहीं पर्यटन के क्षेत्र में संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी। यहां से महाप्रबंधक बरकाकाना-टाटीसिलवे रेल लाइन का निरीक्षण करने गये। मौके पर धनबाद रेल मंडल के कई रेल अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!