लातेहार: उपायुक्त हिमांशु मोहन की अध्यक्षता में “आपकी योजना–आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपविकास आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी प्रखंड के सभी पंचायतों में सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना “आपकी योजना–आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया जाना हैं। दिनांक 15 नवंबर से 29 दिसंबर तक जिले के नौ प्रखंड के 115 पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन होगा।
बैठक में कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने अभियान के सफल संचालन को लेकर सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को समन्वय के साथ पंचायत व ग्राम स्तर पर विशेष जागरूकता के साथ लोगों को कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी से अवगत कराने का निर्देश दिया, बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।