रामगढ़: आगामी दीपावली पर्व के शांतिपूर्ण एवं सफल आयोजन के मद्देनजर उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी, रामगढ़ शीलवंत कुमार भट्ट ने रामगढ़ शहर अंतर्गत विभिन्न पटाखा विक्रेताओं की दुकानों गोदाम का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने गोला रोड, चट्टी बाजार, लोहार टोला, नेहरू रोड सहित अन्य क्षेत्रों में पटाखा विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण कर उनके लाइसेंस, स्टॉक आदि की जांच की वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी विक्रेताओं को किसी भी हालत में भीड़भाड़ वाले स्थलों में पटाखे की बिक्री न करने एवं नियम अनुसार तरीके से पटाखे की बिक्री करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।