हजारीबाग: केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के बेंगवरी में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर मंगलवार की शाम डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष मनोज साव, सचिव खेमलाल साव के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। डांस प्रतियोगितामें लगभग दर्जन भर गांवों के बच्चे शामिल हुए। डांस प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी प्रतिभागियों को श्री श्री महालक्ष्मी पूजा समिति बेंगवरी के द्वारा पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के वोलेंटियर ने अहम भूमिका निभाई।
मौके पर मुख्य रूप से श्री श्री महालक्ष्मी पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज साव, सचिव खेमलाल साव, समाजसेवी लीलाधन साव, संजीत कुमार, गणेश साव, सुनील कुमार, अनिल कुमार, किशुन कुमार, सागर कुमार गुप्ता , मनोज कुमार , बिनोद कुमार, राजेश कुमार, आशीष कुमार , नीलेश कुमार राणा, बासुदेव राणा, हरिहर साव सहित कई लोग मौजूद थे।