रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र के मतकमा रेलवे फाटक के निकट बाइक सवार अपराधियों ने सीसीएलकर्मी को गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले।
मिली जानकारी के अनुसार सीसीएल भुरकुंडा कोलियरी के बत्तीघर में कार्यरत रामजी मुंडा गुरुवार की शाम लगभग चार बजे ड्यूटी से बाइक पर घर लौट रहे थे। इस दौरान मतकमा रेलवे फाटक से कुछ दूर स्थित उनके मकान के निकट एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें मार दी। गोली लगने से रामजी मुंडा घायल हो गए और शोर मचाते घर की ओर भागे। इस दौरान अपराधी बाइक समेत भाग निकले। आसपास के लोगों के सहयोग से घायल रामजी मुंडा को इलाज के लिए रामगढ़ ले जाया गया। जहां फिलहाल रामजी मुंडा की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इधर, मामले की सूचना पर एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे। मामले को लेकर पुलिस ने परिजनों और आसपास के लोगों से जानकारी ली। घटना के पीछे कारणों का अबतक खुलासा नहीं हो सका है। मामले को लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं। वहीं घटना के बाद क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है। क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों से पुलिस गंभीर सवालों में घिरती दिख रही है।