Sanskari Master ji of the serial 'Bhabhi Ji Ghar Par Hain' will inspire voters in Jharkhand

• जल्द ही नामित किया जाएगा झारखंड का मतदाता जागरूकता आइकन

रांची: चर्चित टीवी सीरियल “भाभी जी घर पर हैं” के कलाकार विजय सिंह ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की। विजय सिंह को जल्द ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  के रवि कुमार के द्वारा झारखंड राज्य में निर्वाचन संबंधी जागरूकता के कार्यो के लिए स्टेट आइकन नियुक्त किया जायेगा।

झारखण्ड के ही रहने वाले  विजय सिंह “भाभी जी घर पर हैं” धारावाहिक में संस्कारी मास्टर जी की भूमिका में लोगों को संस्कार सिखाते नजर आते हैं। अब जल्द ही वे झारखंड में मतदाता जागरूकता के लिए स्टेट आइकॉन के रूप में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर एक्टर विजय सिंह ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वे अपने गृह राज्य के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने और राज्य में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए काम आ सकेंगे।

उन्होंने कहा कि आने वाले लोक सभा चुनाव तक वे अपने आडियो वीडियो संदेशों के माध्यम से लोगों को मतदाता पंजीकरण और मतदान हेतु जागरूक और प्रेरित करते रहेंगे।

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अवर सचिव श्री देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय श्री संजय कुमार, मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!