रांंची: मांडर स्थित संत एन्स कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार को “एनुअल स्पोर्ट डे” का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि विधायक शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुईं। स्कूल परिवार की ओर से बुके देकर विधायक का स्वागत किया गया।
अवसर पर स्कूल के बच्चों ने खेल-कूद की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
वहीं समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि स्वस्थ्य तन और मन के लिए खेल-कूद जरूरी है। इससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उनमें संघर्ष करने की भावना मजबूत होती है। मौक़े पर प्राचार्य सहित कई शिक्षक-शिक्षिका और बच्चे मौजूद रहे।