बड़कागांव: कर्णपुरा महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर अनिल कुमार के अकास्मिक निधन पर शनिवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। शोक सभा के दौरान महाविद्यालय परिसर में शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
मौके पर प्राचार्य कृति नाथ महतो ने कहा कि प्रोफेसर अनिल कुमार बहुत ही मेधावी शिक्षक थे। उनकी कमी हमलोगों को हमेशा खलेगी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और इस दुखद घड़ी में उनके परिवार के लोगों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
शोक व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से प्रोफेसर कृतिनाथ महतो, प्रोफेसर ज्योति जलधर, प्रोफेसर निरंजन प्रसाद नीरज, प्रोफेसर फजरूद्दीन, प्रोफेसर नरेश कुमार दांगी, प्रोफेसर अनु कुमारी, प्रोफेसर ऋतुराज दास, प्रोफेसर रंजीत प्रसाद, प्रोफेसर पवन कुमार, लेखापाल सनवीर कुमार, नेमधारी राम, अनिता कुमारी, धनुनाथ, धनेश्वर महतो सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल थे।