रामगढ़: चितरपुर के आरबी हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं से शुक्रवार को एक समुदाय विशेष के असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ और मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जहां आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर मांग तेज हो उठी है। वहीं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने घटना संज्ञान में लेते हुए डीसी से रिपोर्ट मांगी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चितरपुर के आरबी स्कूल सांडी के छात्राओं से स्कूल के बाहर समुदाय विशेष के युवकों द्वारा छेड़छाड़ की गई और विरोध करने पर छात्र-छात्राओं से मार-पिटाई भी की गई है। बच्चों के अनुसार इस दौरान युवकों ने मजहबी नारे भी लगाने का दबाव बना रहे थे। इस घटना के बाद स्कूली बच्चों ने रजरप्पा थाने का घेराव कर नारेबाजी की और आरोपी युवकों पर कानूनी कार्रवाई करने मांग की।
इधर, पुलिस की शिथिलता पर शनिवार को गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने रजरप्पा थाना पहुंचे बच्चों से मामले की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस को 24 घंटे के भीतर सभी दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
वहीं रामगढ़ भाजपा के नेताओं ने भी प्रकरण को लेकर रामगढ़ उपायुक्त से मुलाकात की। इधर, रामगढ़ शहर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए मशाल जुलूस निकाला और पुलिस-प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। हिंदू संगठनों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।