हजारीबाग में पांच दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ समापन

हजारीबाग: विनोबा भावे विश्विद्यालय स्थित परीक्षा हॉल में सेकंड एचडीसीए ऑल इंडिया ओपन फीडे रेटिंग चेस टूर्नमेंट का रविवार को समापन हो गया। समापन के अवसर पर पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह  और संचालन संघ के सचिव मनमीत अकेला के द्वारा किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे, अडानी ग्रुप से कुमार विवेक, पर्यावरण मित्र सुरेंद्र प्रसाद सिंह और टूर्नामेंट के निदेशक करण जायसवाल शामिल रहे और विजेताओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया।

शतरंज प्रतियोगिता के विजता को मिला 75 हजार रुपए नकद पुरस्कार और चैंपियन ट्रॉफी

पांच दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में प्रथम स्थान पर तमिलनाडु के प्रदीप कुमार रहें। उन्हें 75 हजार रुपए का नगद और चैंपियन ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल अर्घ्य सेन 8 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहें। उन्हें 50 हजार का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी दी गई। वहीं  तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल के अर्पण दास रहें। जिन्हें नगद 30 हजार रुपए और ट्रॉफी दी गई। जबकि चौथे स्थान पर रहे कुमार गौरव को 18 हजार रुपए और ट्रॉफी, पांचवें स्थान पर निगेश को 13 हजार रुपए और ट्रॉफी, छठे स्थान पर ज्योत्षनाव तालुकदार , सातवें स्थान पर श्रीहान साबत, आठवें स्थान पर प्रदीप घोष, नौवें स्थान पर मरियम फातिमा और दसवें स्थान पर रूपम मुखर्जी रहें।

अंडर 15 आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर तेजस शांडिल्य, दूसरे स्थान पर कृष्ण कुमार,तीसरे स्थान पर रुद्रासीश सोम रहें। अंडर 09 आयु वर्ग में  प्रथम स्थान पर मोहित शर्मा , दूसरे स्थान पर देवांश केशरी, तीसरे स्थान पर ऋषि राज रहें। बेस्ट फीमेल में प्रथम स्थान आयुस्री सरकार, दूसरे स्थान अवनी कुमारी, तीसरे स्थान पर श्रद्धा स्मारणिका नंदा रहीं। स्पेशली एबल्ड प्लेयर में नभनील दास, सोनू बिस्ट और बेस्ट ग्रोइंग चाइल्ड अमायरा अदिति रहें।

प्रतियोगिता में आर्बिटर के रूप में विशाल मिंज,अनीश अंसारी ,अमित, टेंभूरेन ,अभिषेक,विक्रम ,विकास,आशीष राज , विनोद कुमार साव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बताते चलें कि पांच दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में भारत वर्ष के कुल 14 राज्यों के विभिन्न हिस्से से करीब 320 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें 6 साल से लेकर 75 साल के खिलाड़ी शामिल हुए। कुल 160 टेबल में प्रतिदिन दो राउंड का खेल हुआ।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में डायरेक्टर सह संघ के उपाध्यक्ष करण जायसवाल, हजारीबाग शतरंज संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अनूप भाई वर्मा, संजय सिंह, सह सचिव ब्रजेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजन साहा, सदस्य रवि रंजन, राजू मेहता, शत्रुघ्न कुमार पांडेय,मंजरी कुमारी, शिवांगी कुमारी एवं सोनम कुमारी का विशेष योगदान रहा ।

 

By Admin

error: Content is protected !!