बड़कागांव: गरसुल्ला प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड में सरकार द्वारा पचास प्रतिशत अनुदानित दर पर गेहूं, मसूर, सरसों के बीज एवं नैनो यूरिया खाद का वितरण रविवार को किया गया। बीज वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य गीता देवी उपस्थित थीं।
किसानों की उपज बढ़ाकर लाभ दिलाना है लक्ष्य : अंबा प्रसाद
मौके पर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर गेहूं, मसूर, सरसों का बीज एवं नैनो यूरिया खाद समय पर किसानों के लिए बीज उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि ससमय किसानों के लिए उत्तम किस्म के बीज उपलब्ध कराया जाएं ताकि उपज में वृद्धि हो और किसानों को खेती से मुनाफा हो सकें। किसानों को खेती के लिए नये नये टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है।
वहीं गरसुल्ला प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष रामविलास गोप ने कहा कि गरसुल्ला पैक्स के माध्यम से सरकार के द्वारा उपलब्ध सभी बीजों एवं खादों का वितरण करने को लेकर प्रयासरत हैं। जिससे की किसान सही समय पर अपने खेतों में उन्नत किस्म के बीजों की रोपाई कर अच्छी फसल का उत्पादन कर सकें। उन्होंने कहा कि बीज वितरण का आज शुभारंभ हुआ है। ज्यादा से ज्यादा किसान पैक्स से सरकार द्वारा पचास प्रतिशत अनुदानित बीजों का प्राप्त कर इसका लाभ उठाएं।
बीज वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से गरसुल्ला प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष रामविलास गोप, बीसीओ बड़कागांव भूपनाथ महतो, कृषि मित्र दिलेश्वर महतो, सुभाष बेदिया, महेश गंझू, गरसुल्ला पंचायत समिति सदस्य प्रिया कुमारी, नरेश बेदिया, प्रेमचंद महतो, अखिलेश बेदिया, सुरेश कुमार, शशि भूषण सिंह, शंकर गोप, प्रयाग बेदिया, प्रभु दयाल बेदिया, हरिओम महतो, रोहित गोप, रामचंद्र महतो, शिव कुमार दांगी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष जीतनी देवी, स्वीटी देवी, सोहामुनी टुडू, रतनी देवी सहित कई लोग मौजूद थे।