रांंची: होटवार स्थित डॉ. रामदयाल मुंडा राजकीय कला भवन में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। झारखंड कला मंदिर, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय और पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के तत्वावधान में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के निदेशक धर्मेंद्र दीक्षित शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम सभी ने संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया।

कार्यक्रम में आगे झारखंड कला मंदिर के शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं सत्र 2022-23 के टॉप 36 प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इसके उपरांत झारखंड कला मंदिर के प्रशिक्षणार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें ओडिसी नृत्य, तबला वादन, कथक नृत्य, मांदर वादन, भरतनाट्यम नृत्य, शास्त्रीय गायन, मुंडारी नृत्य और नागपुरी लोकनृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा मनमोहन पेटिंग प्रदर्शनी भी लगाई गई।
कार्यक्रम में पदाधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी सहित सैंकड़ो अभिभावक और दर्शक मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!