तीन पंचायतों ने प्रबंधन को ज्ञापन सौंपने का लिया निर्णय

रामगढ़: पतरातू प्रखंड अंतर्गत सयाल उत्तरी, सयाल दक्षिणी एवं सयाल केके पंचायत के स्थानीय बेरोजगार युवाओं एवं प्रभावित ग्रामीणों की बैठक सयाल दक्षिणी पंचायत भवन में रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता सयाल दक्षिणी पंचायत के मुखिया जगदीश कुमार साव एवं संचालन सयाल उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सतेन्द्र यादव ने किया। बैठक में सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र अंतर्गत सयाल परियोजना में चल रही आउटसोर्सिंग कंपनी में बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं सयाल लोकल सेल में स्थानीय बेरोजगार एवं प्रभावित ग्रामीणों को शामिल करने को लेकर चर्चा किया गया।

वहीं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी दिनांक 28 नवम्बर 2023 को सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक को तीनों पंचायत के मुखिया के नेतृत्व में मांग पत्र सौंपा जाएगा। प्रबंधन द्वारा मांग पत्र पर सकारात्मक पहल नहीं करने पर तीनों पंचायत के बेरोजगार ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूरी जवाबदेही सीसीएल प्रबंधन की होगी।

बैठक में मुख्य रूप से सयाल दक्षिणी पंचायत के मुखिया जगदीश कुमार साव, सयाल केके पंचायत की मुखिया रीता कुमारी, सयाल उत्तरी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सतेंद्र यादव, सयाल उत्तरी पंचायत समिति प्रतिनिधि कृष्णा साव, सयाल दक्षिणी पंचायत उप मुखिया प्रतिनिधि बिरजू कुमार, वार्ड सदस्य अनित कुमार पासवान, रीमा वर्मा, कांति कुमारी, अनूप कुमार सिंह, जसीम अंसारी, सुभाष करमाली, मोनू साव, रवि सिंह, मोती यादव, सूरज भगत, जितेन्द्र ओझा, टाइगर सिंह, रामकृपाल मालाकार, सन्नी साव, दानिश आलम, काली करमाली, कलीम अंसारी, रेहाना प्रवीण, निर्मला कुमारी, शांति देवी, आसिफ अली, राकेश पाण्डेय, सागर शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!