पाकुड़: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सोमवार को लिट्टीपाड़ा के बड़ा कुटलो गांव पहुंचे। जहाँ उन्होंने विगत दिनों मलेरिया और ब्रेन मलेरिया से सात बच्चे की हुई मौत पर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। बाबूलाल मरांडी बच्चों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए सरकार पर जमकर बरसे।
उन्होंने कहा कि आज हाई टेक्नोलॉजी के रहते हुए मलेरिया जैसे बीमारी से एक के बाद सात बच्चो की मौत घोर लापरवाही और सरकार की विफलता को दर्शाता है। कहा कि लिट्टीपाड़ा, सुंदरपहाड़ी व बोआरीजोर प्रखंड मलेरिया जोन है। जहा सरकार को एस्पेसल ड्राइव चलाकर बीमारी पर नियंत्रण करना चाहिए था। फिर भी सरकार इलाज का समुचित व्यवस्था नहीं कर सकी।
कहा कि बड़ा कुटलो से नवाडीह तक पहुंचने के लिए सड़क नही है। लोग नदी, नाले और गड्ढे से होकर आवागमन कर रहे हैं। क्षेत्र का कोई विकास नहीं हो रहा है। जनता को जागना होगा अपने अधिकार को लेने के लिए एक जुट होना होगा।
मौके पर भाजपा नेता बाबुधन मुर्मू, दुर्गा मरांडी, दानियल किस्कू, साहेब हांसदा, जोरडीहा पंचयत के मुखिया जोसेफ मालतो समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।