PM Modi will inaugurate the 27th National Youth Festival in Nashik on January 12.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 जनवरी को महाराष्ट्र के नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। वहीं इस वर्ष भारत के विभिन्न जिलो में सरकारी विभागों के सहयोग से युवा मामलों के क्षेत्रीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों, नेहरू युवा केंंद्र संगठन और शैक्षणिक संस्थानों द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा। केंंद्र सरकार के ‘My Bharat’ अभियान के स्वयंसेवक भी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। एक अनुमान के मुताबिक 88 हजार से अधिक स्वयंसेवक योगदान देंगे।

अवसर देश के प्रमुख शहरों और 750 जिला मुख्यालयों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही स्वयंसेवक बच्चों के लिए कहानी सुनाने के सत्र के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों का भी दौरा करेंगे और सरकारी योजनाओं का प्रसार भी करेंगे। बताते चलें कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनायी जाती है।

By Admin

error: Content is protected !!