Defense Minister visited Jammu and Kashmir and took stock of security

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के जम्मू और राजौरी इलाके दौरा किया। जहां उन्होंने नियंत्रण रेखा पर  सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद रोधी अभियान की समीक्षा की। दौरे के क्रम में उन्होंने सैन्य अधिकारियों से अभियानों और सैन्य कार्रवाई के दौरान चुनौतियों पर चर्चा की। मौके पर उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए शहीद सैनिकों और उनके परिजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। वहीं उन्होंने सैनिकों से बातचीत कर उनका उत्साह बढ़ाया।

उन्होंने जवानों से कहा कि हम देशवासी राष्ट्र की सुरक्षा करनेवाले सैनिकों के हमेशा ऋणी रहेंगे। केंंद्र सरकार हमेशा सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है। कहा कि आंतकवाद के खिलाफ कड़ी रणनीति होनी चाहिए। सरकार हर जरूरी उपायों पर प्रयास कर रही है।

इस दौरान थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय और उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी सहित कई सैन्य अधिकारी और सेना के जवान उपस्थित रहे।

By Admin

error: Content is protected !!