रामगढ़ में डीएमएफटी एवं पर्यटन विकास के कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा

रामगढ़: डीएमएफटी एवं पर्यटन विकास के तहत हो रहे कार्यों को लेकर बुधवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य समृद्धि वाहन परियोजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले के और भी लोगों को स्वास्थ्य समृद्धि वाहन परियोजना का लाभ देने के उद्देश्य से एक अतिरिक्त वाहन शुरू करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उपायुक्त ने स्वास्थ्य समृद्धि वाहन का संचालन प्रभावी तरीके से करने का निर्देश दिया।

सदर अस्पताल रामगढ़ के समीप हेल्थ वेयरहाउस के निर्माण हेतु उपायुक्त ने सिविल सर्जन को जमीन की मापी से संबंधित प्रतिवेदन अंचल अधिकारी से प्राप्त कर अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।  वहीं उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत नवनियुक्त एएनएम जीएनएम का प्रशिक्षण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। 

वहीं डीएमएफटी के माध्यम से संचालित गोट बैंक परियोजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने योजना के उद्देश्यों की परिपूर्ति हेतु लाभुकों के बीच जल्द से जल्द बकरियों का वितरण करने का निर्देश दिया। वही उपायुक्त ने उपविक विकास आयुक्त को नियमित रूप से गोट बैंक परियोजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने उपविक विकास आयुक्त को जिले में आगामी कृषि मेले के आयोजन हेतु कृषि एवं अन्य संबद्ध विभागों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त में सुरक्षा दृष्टिकोण एवं यातायात नियंत्रण के उद्देश्य से शहर के कुल 65 स्थलों पर 172 सीसीटीवी कैमरे डीएमएफटी के माध्यम से लगाने का निर्देश दिया। रामगढ़ शहर अंतर्गत थाना चौक, डीएस कंपलेक्स, आइसीआइसीआइ बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, झंडा चौक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, तनिष्क ज्वेलर्स, भारतीय स्टेट बैंक, नारायणी कंपलेक्स, सुभाष चौक, छावनी परिषद कार्यालय, बिजुलिया मोड़, बस स्टैंड, ब्लॉक चौक, रामगढ़ कॉलेज गेट, टायर मोड, पटेल चौक, कोठार ओवर ब्रिज, बाजार समिति, नेहरू रोड, लोहार टोला, ट्रैक्टर स्टैंड, गुरुद्वारा, सेंट्रल मार्केट, झंडा चौक, एलआईसी कार्यालय, गोलपार चौक, बारगेन बाजार, आईलेक्स मॉल, नई सराय चौक, रांची रोड रेलवे ओवर ब्रिज के समीप, नई सराय अस्पताल के समीप, बरकाकाना रोड, बंजारी मंदिर के समीप होप हॉस्पिटल, व्यवहार न्यायालय, गुरु नानक स्कूल आदि क्षेत्रों में कुल 172 कैमरे लगाए जाएंगे।

 इस दौरान उपायुक्त ने बिरसा बस स्टैंड के जीर्णोद्वार कार्यों एवं आईटीआई कैथा तक पहुंचपथ कार्यों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।पर्यटन विकास के तहत जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने मायाटुंगरी पहाड़ पर्यटन स्थल पर मूलभूत सुविधाएं, शेड, रेलिंग, बैठने की व्यवस्था आदि पलानी झरना पर्यटन स्थल पर गार्ड वाल, पार्किंग व साईनेज बोर्ड, मां पंच वाहिनी मंदिर में० किचनशेड, मूलभूत सुविधाओं, पार्किंग, पेवर ब्लॉक, चैतन्य महाप्रभु मंदिर में मंदिर समिति स्थापित करते हुए विकास योजना तैयार करने का निर्देश दिया। इन सब के अलावा उपायुक्त ने बैठक के दौरान जिले में नए पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर उन्हें विकसित करने हेतु कार्य करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला खनन पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंताओं सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!