Annual day program Abhyudaya-2024 organized in OP Jindal School

रामगढ़: ओ.पी. जिंदल स्कूल पतरातू में शुक्रवार की देर शाम राष्ट्रीय युवा दिवस पर 17वे वार्षिकोत्सव अभ्युदय-2024 का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन जेएसपीएल के प्लांट हेड आशीष जैन और जिंदल महिला क्लब की चेयरपर्सन विनीता जैन ने संयुक्त रूप स्वामी विवेकानंद  को नमन और दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने मुख्य अतिथि आशीष जैन तथा अन्य आगंतुक अतिथियों-जेएसपीएल के अधिकारियों आदि को पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया। अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने विद्यालय की वर्ष-भर की उपलब्धियों एवं क्रिया-कलापों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने विगत वर्ष के बोर्ड परिक्षार्थियों की उपलब्धियों पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि कहा कि वर्तमान समय के शैक्षिक परिवेश में विद्यार्थियों में क्षमताओं एवं कौशलों के विकास व उसके प्रस्तुतिकरण का विशेष महत्व है। यह आयोजन विद्यार्थियों को एक-दूसरे के साथ जुड़ने और अपनी क्षमता को समृद्ध करने का अवसर प्रदान करता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेएसपीएल के प्लांट हेड आशीष जैन ने  कहा कि वार्षिकोत्सव किसी भी विद्यालय का आईना होता है। इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे अपनी छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करते हैं। साथ ही अपनी प्रस्तुति से विद्यालय में होती गतिविधियों को सबसे साझा भी करते हैं।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अवसर पर विद्यालय में आयोजित अंतर्सदनीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत इंटर हाउस क्विज कंपटीशन, इंटर हाउस बॉयज एंड गर्ल मिनी मैराथन (रन फॉर फ्यूचर), इंटर हाउस इंग्लिश स्टोरी नरेशन कंपटीशन, इंटर हाउस हिंदी रेसिटेशन कंपटीशन के लगभग 75 प्रतिभागियों तथा टॉपरों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जेएसपी के अधिकारी, स्कूल के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी, अभिभावक सहित अन्य मौजूद रहे। 

By Admin

error: Content is protected !!