छावनी मैदान में फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ टूर्नामेंट संपन्न
रामगढ़: छावनी फुटबॉल मैदान में रविवार को स्वर्गीय आई.जे.मेहरा “A” डीविजन जिला लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 का फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दक्षिणी छोटानागपुर के जोनल आईजी अखिलेश झा शामिल हुए।
फाईनल मैच यंग क्रिकेट क्लब भुरकुंडा बनाम रॉयल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। 40-40 ओवर के मैच में यंग क्रिकेट क्लब भुरकुंडा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.1 ओवर में 207/10 बनाकर ऑल आउट हो गयी। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए रॉयल क्रिकेट क्लब मात्र 21.3 ओवर में सभी विकेट खो कर मात्र 84 रन ही बना सकी।यंग क्रिकेट क्लब भुरकुण्ड 123 रन से मैच जीत कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।
पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पी.एन.सिंह, रामगढ़ मुख्यालय डीएसपी संजीव मिश्रा, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य एवं रांची जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, झारखंड राज्य क्रिकेट संगठन के सदस्य रंजीत कुमार सिंह, रणंजय कुमार के अलावा रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक सह प्रायोजक रमन मेहरा, अध्यक्ष अशोक कुमार जैन कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र साहू उपाध्यक्ष गिरधारी गोप,संयुक्त सचिव रोहित कुमार सहसचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह सदस्य परशुराम शाह महावीर अग्रवाल डॉक्टर राहुल सिंह शिवनंदन सिंह अतुल्लेश कुमार सिंह सागर मुंडा मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन और संचालन मानद सचिव अरुण कुमार राय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रणंजय कुमार के द्वारा किया गया।