Deputy Commissioner inaugurated Road Safety Month in Ramgarh district

• जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

• क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को किया पुरस्कृत

रामगढ़: संयुक्त परिवहन आयुक्त, सड़क सुरक्षा परिवहन विभाग झारखंड द्वारा 15 जनवरी  से 14 फरवरी 2024 तक सड़क सुरक्षा माह मनाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके आलोक में मंगलवार को उपायुक्त चंदन कुमार द्वारा जिला समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मौके पर उपायुक्त ने जागरूकता वाहन के माध्यम से जिले के भिड़भाड़ वाले स्थलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा माह के तहत तैयार किया किए गए कैलेंडर एवं माह के दौरान मनाए जाने वाले विभिन्न दिवसों एवं आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की भी जानकारी लेते हुए कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी जिले वासियों से वाहन का उपयोग करते वक्त सड़क सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने एवं सुरक्षित रहने की अपील की।

वहीं सड़क सुरक्षा माह के तहत मंगलवार को जिला परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसके उपरांत मांडू प्रखंड अंतर्गत घाटों क्षेत्र की निवासी भूमि कुमारी एवं सारूबेड़ा क्षेत्र के निवासी पिंटू कुमार को प्रतियोगिता जीतने पर पुरस्कृत किया गया।

मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर प्रसाद द्विवेदी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय संजीव कुमार मिश्रा, प्रधान सहायक मनीष कुमार सिंह, सड़क सुरक्षा प्रबंधक विक्की आनंद, सड़क अभियंत ऋषिकांत सड़क सुरक्षा की टीम, जिला परिवहन कार्यालय के कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!