Science and art exhibition held at Divine Omkar Mission School, Ramgarh

रामगढ़: डिवाइन ओंकार मिशन हाई स्कूल रामगढ़ के प्रांगण में गुरुवार को कक्षा एक से लेकर कक्षा 10वीं तक के बच्चों ने साइंस और आर्ट की प्रदर्शनी लगाई। जिसमें बच्चों ने एक से एक बढ़कर कलाकृतियां और मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाए गये राम मंदिर, गोल्डन टेंपल, चंद्रयान 3, पवन चक्की, गांव का परिवेश, मॉडर्न टाउन सहित कई मॉडल आकर्षण का केंंद्र रहे। कार्यक्रम में रामगढ़ बीईईओ सुलोचना कुमारी सहित शहर के कई गणमान्य शामिल हुए।

Science and art exhibition held at Divine Omkar Mission School, Ramgarh
मॉडल के साथ बच्चे

बच्चों द्वारा प्रस्तुत झांकियां को जजों के द्वारा मार्किंग कर उन्हें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए चयनित भी किया। कक्षा एक से पांचवीं के बीच प्रथम पुरस्कार कक्षा कक्षा एक, दो और पांच को संयुक्त रूप से दिया गया जबकि द्वितीय पुरस्कार क्लास चौथी कक्षा और तृतीय पुरस्कार तीसरी कक्षा के बच्चों को मिला। वहीं क्लास छह से 10वी के बच्चों के बीच कक्षा 10वीं  को प्रथम पुरस्कार, कक्षा आठवीं (A) को द्वितीय पुरस्कार और क्लास नौवीं (A) को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया

कार्यक्रम में स्कूल के आसपास के ग्रामीण बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डिवाइन ओंकार मिशन हाई स्कूल के प्रधानाचार्य मुकुंद कुमार अनीता पूनम वाला, निर्मला देव कुमार, चुरामन महतो, रामचरण महतो,  शोभा कांत राय, प्रेरणा कुमारी संजना, रीना, श्वेता, नीतू नागी, गीता सहित सभी बच्चों ने सराहनीय योगदान दिया। 

By Admin

error: Content is protected !!