हजारीबाग: बाडम बाजार स्थित संकट मोचन सर्व देव मंदिर कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को कार सेवकों के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के द्वारा कार सेवकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या गए कार्य सेवकों को को सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले कार सेवकों में केपी ओझा, मुनेंद्र शर्मा, सुमन कुमार”पप्पू”, नारद पांडेय, शत्रुघ्न पांडेय, विनोद विश्वकर्मा, प्रदीप उपाध्याय, रमेश पांडेय, बिंदु वर्मा, अनिल प्रसाद, धनेश्वर वर्मा, सुनील वर्मा, प्रदीप कुमार यादव, मनोज कुमार, प्रकाश प्रजापति, राजेंद्र पंडित एवं नवदीप प्रजापति मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस दौरान हजारीबाग से जो कार सेवक अब जीवित नहीं हैं, उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनका स्मरण किया गया।
सांसद जयंत सिन्हा ने कार सेवकों को संबोधित करते हुए क्या कहा कि आप लोग अपना काम नहीं किए होते तो आज यह दिन हम लोगों को देखने को नहीं मिलता। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का भव्य मंदिर आज जो वन सका इसका सारा श्रेय आप लोगों को ही जाता है। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कार सेवक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार पप्पू ने किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संकट मोचन मंदिर सर्व देव मंदिर कमेटी के दीपक नाथ सहाय, रमेश चंद्र प्रसाद पिंटू, प्रियंवदा, सुबोध कुमार, छोटू चंद्रवंशी, सनी सौरभ, शशांक शेखर, यशस्वी सिंह, चीकू , पीकू, सीकू,मनोज कुमार पोलटू एवं अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं इस अवसर पर समिति के सदस्यों के द्वारा महा भोग का वितरण समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया।